रेलवे अंडरपास की जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण हेतु सुनील खंडेलवाल ने रेलवे बोर्ड एवं झारखंड सरकार को भेजा पत्र
Last Updated on August 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। पचंबा बुढ़वा आरा तालाब के पास रेलवे अंडरपास की जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण हेतु सुनील खंडेलवाल ने रेलवे बोर्ड एवं झारखंड सरकार को पत्र लिखा है।अपने भेजे गए पत्रों के माध्यम से खंडेलवाल ने दोनों विभागों को अवगत कराया है कि गिरिडीह-कोडरमा रेलवे लाइन अंतर्गत रेलवे के द्वारा निर्मित सलैया (पचंबा) स्थित बुढ़वा आरा तालाब के पास रेलवे अंडरपास की सड़क काफी जर्जर हो गई है एवं यहां पर सालों भर जल-जमाव रहता है एवं बारिश के दिनों में यह स्थल तालाब का रूप ले लेता है जिसके कारण क्षेत्र की आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

खंडेलवाल ने विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए निवेदन किया है कि इस रेलवे अंडर पास की सड़क का पुनर्निर्माण अति शीघ्र कराया जाए एवं साथ ही यह भी जांच कराई जाए की किस अक्षम अभियंता की देखरेख में इस सड़क का निर्माण कराया गया था जिसके कारण क्षेत्र के हजारों लोग रोजाना परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
खंडेलवाल के पत्र पर रेलवे बोर्ड के द्वारा संज्ञान लेते हुए इसे आवश्यक कार्रवाई हेतु श्री अमित कुमार, Additional Divisional Railway Manager, East Central Railway, Dhanbad के पास आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है एवं झारखंड सरकार के द्वारा पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु श्री आसिफ हसन, उप सचिव,कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पास भेज दिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए खंडेलवाल ने भरोसा जताया है कि संबंधित विभाग जल्द-ही सड़क के पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।