जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल की उपस्थिति में जेपीएससी में सफल सुरज को किया गया सम्मानित

0

Last Updated on August 8, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखण्ड क्षेत्र के कपिलो पंचायत भवन में गुरुवार को जेपीएससी में सफल सूरज यादव का सम्मान समारोह आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व स्थानीय मुखिया मुकेश यादव के द्वारा एवं संचालन सूरज मोदी के द्वारा किया गया।

बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कपिलो पंचायत के सरकी टोला निवासी राहुल कुमार का जेपीएससी में चयन हुआ था । जिसे लेकर मुखिया मुकेश यादव ने सम्मान-समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों ने सूरज को माखमरगो चौक पर बैंजु, ढोल एवं ध्वनि यंत्र के साथ फूल माला देकर कार्यक्रम स्थल पंचायत भवन पहुंचे। ततपश्चात पंचायत भवन में सूरज एवं उनके परिजनों को अतिथियों ने फूल माला, बुके व संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया।

अतिथियों ने सफल हुए सूरज को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा सूरज समाज एवं युवाओं के लिए उदाहरण है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग अपनी शादी-विवाह होने के बाद अपने सपने को अधूरा समझने लगते हैं और वे अपनी हिम्मत ये सोचकर हार जाते हैं कि मेरी शादी हो गई। हम अपने लक्ष्य तक नही पहुंच पाऊंगा परन्तु सूरज ने अपनी वैवाहिक जीवन के साथ-साथ अपनी मेहनत से सफलता हासिल कर दिखाया है ।

पूर्व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण दास ने सूरज को बधाई देते हुए न्याय की राह चलने का संदेश दिया। पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह ने सूरज को संविधान की पुस्तक देकर बधाई दिया। उन्होंने कहा सूरज आज के समय मे एक मिसाल है सूरज एक इंजन बनकर उभरा है। वहीं सूरज ने कहा मेरे सफल होने के पीछे मुखिया मुकेश यादव, माता-पिता, ससुर, दीदी-जीजा, मामा, पत्नी व दो मित्रों का अहम योगदान रहा।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अभी जेपीएससी में सफल हुआ हूँ खुशी की बात है परन्तु जब हमारे क्षेत्र में कोई अन्य लोग जेपीएससी,यूपीएससी,आईएस,आईपीएस बनकर आएंगे और सम्मान-समारोह का आयोजन मैं करूंगा तब मुझे और खुशी होगी । उन्होंने कहा किसी को मदद की आवश्यक हो तो मुझे बतावें हमारा दरवाजा खुला रहेगा मैं उन्हें हर सम्भव मदद करूंगा।

मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, देगें महतो, मुखिया सहदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, त्रिलोकी सिंह, सहदेव मोदी, सुरेंद्र मोदी, केदार मोदी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *