सड़क दुर्घटना में मृत दो चचेरे भाईयों के परिजनों से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल
Last Updated on August 8, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पेशम निवासी सोहन राम एवं अमर राम दोनों चचेरा भाई की मौत बीते 2 अगस्त को एक सड़क दुघर्टना में केंदुआ मोड राजधनवार में हो गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो के निर्देश पर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा पीड़ित परिवार वालों से मिल कर घटना की जानकारी लिया एवं इस दुख की घड़ी में भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार वालों को हर संभव मदद किया जाएगा।
मौके परमंडल अध्यक्ष टूपलाल प्रसाद वर्मा, जिला परिषद सदस्य सुरज सुमन, प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, मनोज चंद्रवंशी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गुडु सिन्हा, स्थानीय पंचायत समिति प्रतिनिधि विक्रम तर्वें ,प्रवीण प्रभाकर, रंजीत राय,आजाद तुरी,राज कुमार वर्मा, तारकेश्वर मंडल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।