जमुआ विधायक ने विधानसभा में होम गार्ड बहाली में जमुआ एवं देवरी में पद निर्धारित करने की कि मांग
Last Updated on August 4, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जमुआ विधायक मंजु कुमारी ने गिरिडीह जिले में चल रही होम गार्ड बहाली प्रक्रिया में जमुआ और देवरी प्रखंड को पूरी तरह से वंचित रखे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने शून्यकाल के माध्यम से सरकार से पत्र लिखकर मांग की है कि दोनों प्रखंडों में भी होम गार्ड के पद सृजित कर विशेष बहाली प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।

विधायक मंजु कुमारी ने बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत गिरिडीह जिला में कुल 708 पदों के लिए होम गार्ड की बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, लेकिन इस प्रक्रिया में जमुआ और देवरी जैसे बड़े प्रखंडों को पूरी तरह से अनदेखा किया गया है।

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में युवा इस सेवा में शामिल होने को इच्छुक हैं, लेकिन पद नहीं रहने से वे अवसर से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस अन्याय को शीघ्र दूर करते हुए दोनों प्रखंडों के लिए भी पद निर्धारित किए जाएं, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें और सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय भागीदारी सुनिश्चित हो।