विधायक नागेंद्र महतो को सचेतक बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

0

Last Updated on July 26, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। बगोदर विधायक नागेंद्र महतो को झारखंड विधानसभा में सचेतक नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर भरकट्टा में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने बगोदर विधायक का जोरदार स्वागत किया।

इस बीच स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र और जयघोष के साथ विधायक नागेंद्र महतो का अभिनंदन करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताई।

आपको बता दें कि सक्रियता, सरलता और जनसेवा की भावना रखने वाले विधायक श्री महतो को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, तुलसीटांड़ मुखिया राजकुंवर नारायण सिंह, केशोडीह मुखिया के के वर्मा, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह, रामकृष्ण वर्मा, बब्लू मंडल, मनीष मंडल, शिवधन मंडल, विशेश्वर साव, गोलू तरवे, जितेंद्र सेठ समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *