आम नागरिकों व बच्चों से डीसी का आग्रह: नदी, तालाब, डोभा से रहे दूर
Last Updated on July 26, 2025 by Gopi Krishna Verma
खराब मौसम व भारी बारिश को देखते हुए बेवजह घर से बाहर न निकले, विशेष परिस्थिति में ही घरों से निकले: उपायुक्त रामनिवास यादव

गिरिडीह। शनिवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव के द्वारा जानकारी दी गई कि मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बारिश की संभावना लगातर बनी हुई है। साथ ही वर्तमान में अत्यधिक वर्षा के कारण जान माल के नुकसान की स्थिति भी बनी रहती हैं। ऐसे में सभी से आग्रह होगा कि खराब मौसम की वजह से अपने घरों से बेवजह न बाहर निकले विशेष परिस्थिति में ही घरों से निकले।

उन्होंने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण अक्सर झील, तालाब, जलाशय, डोभा, नदी-नाले सब भर जाते हैं और आम जनजीवन प्रभावित होता है। अत्यधिक वर्षा से सड़क जाम, कच्चे मकान का टूटना, वज्रपात से जान-माल को नुकसान, फसलों को नुकसान की आशंका बनी रहती है। विशेषकर बच्चों को इससे काफी खतरा रहता है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से नदी नाले, जलाशय आदि से बच्चों को दूर रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में खेतों में काम कर रहे कृषकों की वज्रपात के कारण आकस्मिक मौत की जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही खुले खेतों में रह रहे मवेशियों पर भी खतरा बना रहता है। ऐसे में आप सभी बच्चों के अभिवावकों से आग्रह होगा कि डोभा, तालाब, नदी, जलाशय आदि से अपने साथ-साथ अपने बच्चों को भी दूर रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कही जलजमाव हो रहा है, जल निकासी का उचित प्रबंध करें। जल जमाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।