गांव की स्वच्छता से जुड़े हर पहलू पर मुखिया रागिनी सिंहा ने दिया अपना फीडबैक
Last Updated on July 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। भारत सरकार की बहुआयामी स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत पेशम पंचायत भवन में शुक्रवार को स्थानीय मुखिया रागिनी सिन्हा, रोजगार सेवक अरविंद कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कारू यादव, जगदीश वर्मा, दयानंद मण्डल, अवध पाण्डेय, गुड्डू सिन्हा, विजेंद्र पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीणों ने अपना अपना फीडबैक दिया।

आपको बता दें कि भारत सरकार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण ऐप के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, कारणों एवं समस्याओं के निदान के विभिन्न उपायों की सीधे तौर पर आम जनता का राय जानना चाहती है, जिसके लिए एक आम सर्वे किया जा रहा है।