डीसी रामनिवास यादव ने जिला खनन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
Last Updated on July 25, 2025 by Gopi Krishna Verma
अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के मद्देनजर नियमित रूप से जांच अभियान चलाने का सख्त निर्देश

गिरिडीह। शुक्रवार को जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिला खनन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण कार्यों का जानकारी लेते हुए राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी हेतु प्रभावी तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्त ने खनन कार्यालय में संधारित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की पंजियों की जांच की एवं निर्धारित दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संचिकाओं का संधारण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के मद्देनजर नियमित रूप से जांच अभियान चलाने एवं कहीं से भी अवैध खनन अथवा परिवहन संबंधित किसी प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

साथ ही वन क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन/क्रशर संचालन की रोकथाम एवं वन क्षेत्रों माईका के अवैध उत्खनन एवं प्रेषण की रोकथाम हेतु नियमित छापामारी करने का निर्देश दिया गया।