बिरनी: डोभा में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत
Last Updated on July 22, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। डोभा में नहाने गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार के सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है।

आपको बता दें कि बिरनी प्रखंड क्षेत्र के कपिलो पंचायत के ग्राम पंदना कला निवासी विशुन यादव का 10 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार यादव डोभा में स्नान कर रहा था अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। हो हल्ला करने पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने जब बच्चे को पानी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इधर घटना की जानकारी मिलते हीं बिरनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दिया। मृतक अपने माता पिता के दो पुत्रों में से वह छोटा था।