समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने पांच टीबी मरीजों को लिया गोद
Last Updated on July 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचकर गिरिडीह सदर प्रखंड क्षेत्र के 5 टीबी मरीजों को गोद लिया। उन्होंने इन सभी मरीजों को पोषाहार किट सौंपते हुए अगले छह महीनों तक नियमित पोषण आहार देने का आश्वासन दिया।

मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रेखा झा, एसटीएस गौतम कुमार, एलटी रमाकांत मिश्रा, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, एसटीएलएस और एनटीईपी के सुपरवाइजर मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समाज कल्याण पदाधिकारी के इस मानवीय पहल का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्नेह कश्यप ने इस मौके पर समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे आगे आएं और टीबी मरीजों की सहायता कर इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूती दें।