सभी अंचलाधिकारी हर रोज 1 से 2 बजे तक आमजनों से मिलकर भूमि म्यूटेशन, मापी, पारिवारिक बंटवारे आदि मामलों का करें निपटारा: डीसी

0

Last Updated on June 5, 2025 by Gopi Krishna Verma

राजस्व से जुड़ी समस्याओं का अब होगा समाधान

गिरिडीह। झारखंड राज्य अन्तर्गत लगभग सभी अंचलों में राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान अब और सुगम बनाया जा रहा है। जिसके तहत जमीन का भूमि म्यूटेशन, मापी, पारिवारिक बंटवारा आदि मामलों की सुनवाई किया जाएगा।

इस संबंध में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने गिरिडीह जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी अंचल कार्यालयों में कार्यदिवस अवधि में अपराह्न 1:00 बजे से 2:00 बजे तक सभी अंचलाधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस निर्धारित समय में आम जनता की समस्या को सुनकर उसका निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ-ही अपने अंचल से संबंधित समस्याओं हेतु अंचलाधिकारी निर्धारित अवधि में मिलकर उससे अवगत कराएंगे।

उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को इसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजनों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यालय का बार बार चक्कर न लगाना पड़े एवं किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस हेतु एक विशेष समय उनके लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें वह निश्चित रूप से अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करा पाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *