इम्पीरियल पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

0

Last Updated on May 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर शिक्षा का अलख जगा रहा इम्पीरियल पब्लिक स्कूल, बरहमसिया चौक का 2024-25 में सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा।

विद्यालय की छात्रा रिचा भारती ने 85.6% अंक अर्जित कर अपने विद्यालय में टॉप रही। आपको बता दें कि उक्त विद्यालय में कुल 24 परीक्षार्थियों ने सीबीडीई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था जिनमें से 17 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में सफल रहे। फिर से इस विद्यालय ने दिखा दिया कि विगत कई वर्षों से शैक्षणिक मामले में यह विद्यालय शिक्षक-छात्र समर्पण और अनुशासित वातावरण का प्रत्यक्ष प्रमाण रहा है।

रिचा भारती 85.6%, अस्मिता बर्णवाल 84.2%, कोमल वर्मा 83.4%, स्मिता सहाय 82.8%, रौशन रॉय 75.4%, शाइस्ता 74.2%, आयुष बर्णवाल 73.6%, साक्षी साव 73.4%, रवि कुमार 72.2%, गुंजन कुमार 70.0% समेत सभी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं की इस अभूतपूर्व सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत, शिक्षक मार्गदर्शन और अभिभावक सहयोग के समन्वय से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है।

विद्यालय के संस्थापक नागेश्वर प्रसाद वर्मा एवं चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा,“हमारा सपना एक ऐसे शिक्षण संस्थान का निर्माण करना था जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करे। आज का यह परिणाम उसी सपने की साकार तस्वीर है। इम्पीरियल पब्लिक स्कूल, बरहमसिया न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में अग्रणी है, बल्कि बच्चों में नैतिक मूल्यों और अनुशासन की भावना भी विकसित करता है। यह सफलता विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और पूरे स्टाफ की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *