गावां के गूंगी में उत्पाद विभाग का छापा, 334 क्विंटल जावा महुआ के साथ 330 लीटर शराब जब्त
Last Updated on May 8, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। उत्पाद विभाग के द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से तिसरी थाना के अंतर्गत गूंगी गाँव में नदी किनारे छापामारी की गई। छापामारी में चलाई शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवम् भट्टी को विनष्ट किया गया और अवैध चुलाई शराब को जप्त किया गया। अवैध चलाई शराब कारोबारी कुल-2 अभियुक्त मनोज रावत एवं बालेश्वर यादव के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।

जब्त पदार्थों में जावा महुआ 3400 किग्रा, अवैध चुलाई शराब-330 लीटर शामिल है।
छापामारी टीम का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। जिसमें तिसरी थाना के सशस्त्र बल एवं गृह रक्षक जवान शामिल थे।