पेशम मुखिया के प्रयास ने लाया रंग 9 माह बाद चालू हुआ पानी का टंकी
Last Updated on April 23, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड वासियों के लिए विडंबना की बात है कि सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लाख दावों के बीच करोड़ों की लागत से बनी पानी की कई टंकी गर्मी के मौसम में बिरनी वासियों की प्यास बुझाने में नाकाम रही है।

ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन करने के बाद भी आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता है। इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग की प्रमुख व्यवसायिक मंडी पेशम की पानी की टंकी की हाल भी कमोबेश अच्छी नहीं है। इस पानी की टंकी को चालू करवाने के लिए स्थानीय मुखिया रागिनी सिंहा एवं उनके पति गुड्डू सिन्हा के अथक प्रयास के बाद 9 महीने से बंद पड़ी पानी की टंकी को बुधवार को पुनः चालू किया गया। इस बीच मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील किया कि वे अपना अपना नल सही करा ले ताकि भीषण गर्मी में पानी के लिए लोगों को परेशानी झेलना न पड़े।

मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि विक्रम तर्वे, जीतन मण्डल, माझी तुरी, पवन सिंह, अभिषेक राम, सौरभ राय, विक्रम यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।